बक्सर खबर। दानापुर से बक्सर के लिए चली जन साधारण एक्सप्रेस की चार बोगियां बेपटरी हो गईं। नतीजा यह हुआ कि चार बजे के बाद कोई ट्रेन बक्सर नहीं पहुंची। जो मुगलसराय की तरफ जा सके। इस बीच स्टेशन पर हजारों की संख्या में परीक्षार्थी युवा एकत्र हो गए। जो लखनऊ में सोमवार को आयोजित रेलवे की परीक्षा देने वाले जाने वाले हैं। उनका हुजूम फिलहाल स्टेशन पर सैलाब की तरह नजर आ रहा है। उन लोगों ने फोन पर बताया कि यहां हजारों छात्र परेशान हैं।
इस बीच उद्यान एक्सप्रेस रात नौ बजे के लगभग बक्सर पहुंची। जिसमें गाजर-मूली की तरह सवार हो वे यहां से मुगसराय और वाराणसी के लिए रवाना हुए। क्योंकि वहां सुबह सात बजे से ही परीक्षा में उन्हें शामिल होना है। पूरी ट्रेन परीक्षार्थियों से भर गई। रेलवे ने घोषणा कि यह ट्रेन बक्सर से मुगलसराय तक सभी स्टेशनों पर रुकते हुए जाएगी। क्योंकि पिछले चार घंटे से कोई ट्रेन डाउन लाइन पर नहीं गई है।