-सौंपा पांच सूत्री मांगपत्र, प्रशासन पर अनदेखी का आरोप
बक्सर खबर। जी एन एम की पढ़ाई कर रही छात्राओं ने सोमवार को सिविल सर्जन कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया। हालांकि उनका प्रदर्शन शांतिपूर्ण था। मुख्यत: वे सिविल सर्जन से मिलकर अपनी मांगे रखना चाहती थी। पुराना अस्पताल में स्थित ट्रेनिक सेंटर से निकलकर सदर अस्पताल पहुंची छात्राओं की बात सुनने के लिए सिविल सर्जन डॉक्टर जितेन्द्र नाथ तैयार हुए। उन्होंने तीन सदस्यों को अपने कार्यालय में बुलाया। अपनी समस्याएं उनके सामने रखते हुए छात्राओं ने पांच सूत्री मांगपत्र सौंपा।
जिसमें यह कहा गया है कि वैन की सुविधा न होने के कारण उनको क्लिनिक ड्यूटी का प्रशिक्षण नहीं मिल पा रहा। क्लासरुम में शिक्षण सुविधा नहीं है, प्रयोगशाला नहीं है। न तो वहां पर्याप्त शिक्षक हैं न छात्रवृत्ति मिल रही है। ऐसे में उन्हें तो बेहतर ज्ञान ही नहीं मिल रहा। हालांकि नर्सिंग की पढ़ाई कर रही इन छात्राओं का शैक्षणिक सत्र महज छह माह शेष बचा है। डेढ़ वर्ष का समय पूरा हो गया। लेकिन, उन्हें सदर अस्पताल में ड्यूटी के लिए नहीं बुलाया जाता। इस संबंध में पूछने पर सिविल सर्जन ने गोल-गोल जवाब दिया। क्या होना चाहिए और क्या उपलब्ध है। इसका जवाब तो उन्होंने उचित ढंग से दिया ही नहीं।