– एमपी हाई स्कूल में चलेगा कार्यक्रम, दो पालियों में होगा संचालन
बक्सर खबर। लोक सभा चुनाव की ड्यूटी में लगने वाले मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण 22 अप्रैल से प्रारंभ होगा। जिसका रोस्टर जारी कर दिया गया है। सभी प्रशिक्षण कक्षाएं एमपी हाई स्कूल में संचालित होगी। भीड़ कम करने के लिए इसका संचालन दो पालियों में होगा। सोमवार को जिला निर्वाचन अधिकारी ने इसका रोस्टर जारी किया है। जिसमें बताया गया है कि 22 अप्रैल को प्रथम पाली 10:00 बजे पूर्वा० से 01:00 बजे अपराह्न तक एवं द्वितीय पाली 02:00 बजे से 05:00 बजे अपराह्न तक चलेगी। सभी पीठासीन पदाधिकारी मतदान प्रक्रिया, ई0वी0एम0, वी0वी0पैट0, प्रपत्रों एवं मोबाइल ऐप के संबंध में प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे।
23 को सभी प्रथम मतदान पदाधिकारी मतदान प्रक्रिया, ई0वी0एम0, वी0वी0पैट0, प्रपत्रों एवं मोबाइल ऐप के संबंध में प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। इसकी तरह 24 को द्वितीय मतदान पदाधिकारी मतदान प्रक्रिया का प्रशिक्षण लेंगे। 25 को सभी तृतीय मतदान पदाधिकारी मतदान प्रक्रिया के बारे में जानेंगे। 15 मई को प्रथम पाली 10:00 बजे से सभी माइक्रो ऑब्जर्वर एवं 16 मई को प्रथम पाली 10:00 बजे से सभी मतगणना पर्यवेक्षक, मतगणना सहायक, मतगणना माइक्रो ऑब्जर्वर मतगणना से संबंधित सभी कार्यां की जानकारी एवं प्रशिक्षण करेंगे।