-सड़क सुरक्षा जागरुकता अभियान के दौरान प्रतिदिन हो रहा आयोजन
बक्सर खबर। सड़क सुरक्षा जागरुकता का कार्यक्रम 18 जनवरी से जिले में जारी है। इसके तहत विभिन्न कार्यक्रम हो रहे हैं। इसी कड़ी में नगर भवन के सामने जिला परिवहन विभाग ने शिविर लगाया है। जहां प्रतिदिन क्विज प्रतियोगिता हो रही है। बीस सवालों के जवाब देने होते हैं। जो लोग इसमें प्रथम अथवा द्वितीय आते हैं।
उन्हें पुरस्कार स्वरुप हेलमेट उपहार में दिया जा रहा है। मंगलवार को क्विज में अखिलेश मिश्रा नया बाजार व राजीव रंजन सिंह ग्राम कसियां, अनुमंडल डुमरांव इसके विजेता रहे। जिन्हें परिवहन पदाधिकारी ने हेलमेट प्रदान किया। यह क्रम लगातार चलेगा। परिवहन विभाग द्वारा आयोजित प्रश्नोत्तरी का जवाब दे जो लोग सर्वाधिक अंक प्राप्त करेंगे। उन्हें यह पुरस्कार मिलेगा। कोई भी व्यक्ति इसमें शामिल हो सकता है।