बक्सर खबर। गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान परंपरा के अनुसार विभिन्न सरकारी महकमों, विद्यालयों और सामाजिक संगठनों द्वारा झांकियां निकाली गई। सड़क सुरक्षा-जागरुकता को लेकर परिवहन विभाग द्वारा आयोजित झांकी को जिला प्रशासन ने प्रथम पुरस्कार प्रदान किया।उसकी झांकी में दर्शाया गया था। दुर्घटना में हेलमेट का प्रयोग नहीं करने से युवक की मौत हो गई है। उसकी मौत पर घरवाली विलाप कर रही है। जबकि एक तरफ महात्मा गांधी खड़े हैं। परिवहन विभाग के जागरुकता बैनर का लोगों पर कोई प्रभाव नहीं है।
वैसे इस बार नशा-उन्मुलन, जल व पर्यावरण संरक्षण, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ आदि विषयों पर झांकियां निकाली गई।किला मैदान में मुख्य समारोह के दौरान इसका प्रदर्शन हुआ। पुरस्कारों की घोषणा नगर भवन में आयोजित सांस्कृतिक संध्या में किया गया। सूचना के अनुसार द्वितीय पुरस्कार दो झांकियों को मिला। जल-जीवन-हरियाली और बाल विकास को। तृतीय पुरस्कार केन्द्रीय जेल की झांकी को मिला।