सड़क सुरक्षा में बेहतर कार्य के लिए सरकार ने किया डीएम अंशुल अग्रवाल को सम्मानित 

0
201

– दुर्घटनाओं में पीड़ितों के आश्रितों को त्वरित मुआवजा और बेहतर समन्वय स्थापित करने के लिए  मिला सम्मान     बक्सर खबर। सड़क दुर्घटना में पीड़ितों के आश्रितों को त्वरित मुआवजा भुगतान एवं सड़क सुरक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य करने के लिए जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल को सम्मानित किया गया। उन्हें यह सम्मान परिवहन विभाग बिहार सरकार द्वारा प्रदान किया गया। समारोह पटना के अधिवेशन भवन में आयोजित था।  राज्य स्तरीय सड़क सुरक्षा समारोह में परिवहन मंत्री शीला मंडल, मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक, सचिव परिवहन विभाग सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी द्वारा सड़क दुर्घटनाओं में पीड़ितों के आश्रितों को त्वरित मुआवजा, ई -डीएआर में प्रविष्टि, एवं सड़क सुरक्षा से जुड़े सभी हितधारकों के साथ समन्वय बैठक कर उनके कार्यों की नियमित अनुश्रवण किया जाता है। एक जनवरी से 31 जनवरी 2025 तक जिले में जागरूकता रथ, हेलमेट और सीट बेल्ट अभियान, स्वास्थ्य शिविर, रैलियां एवं शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किए गए। बिहार सड़क सुरक्षा परिषद् एवं इसके अधीन गठित समितियां पथ निर्माण विभाग, पुलिस , परिवहन विभाग एवं अन्य संबंधित प्राधिकरणों के साथ समन्वय स्थापित कर सड़क दुघर्टनाओं की संख्या को कम करने हेतु प्रयासरत हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here