-प्राथमिक स्कूल में हुई घटना, विरोध में सड़क जाम
बक्सर खबर। गतणंत्र दिवस समारोह के लिए इटाढ़ी प्रखंड के नाथपुर प्राथमिक विद्यालय में छात्र पाइप लगा रहे थे। तभी स्कूल के उपर से गुजर रहे बिजली के नंगे तार से पाइप जा सटा। इस दौरान कुल चार छात्र करंट लगने से झुलस गए। सभी को उपचार के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया। जहां शुभम कुमार (10) पुत्र ललन राम की मौत हो गई।
हादसा सुबह साढ़े नौ बजे के लगभग हुआ। सूचना मिलते ही मौके पर इटाढ़ी के प्रखंड विकास पदाधिकारी व थानाध्यक्ष आदि पहुंचे। वहीं दूसरी तरफ आक्रोशित लोगों द्वारा सड़क को जाम कर दिा गया है। प्रशासनिक पदाधिकारी उनको समझाने का प्रयास कर रहे हैं। फिलहाल लोग इटाढ़ी-नाथपुर सड़क पर बैठे हुए हैं।
सूत्रों के अनुसार सदर अस्पताल में दाखिल किए गए कृष्णा कुमार (8) पुत्र ददन राम, इंन्द्रजीत कुमार (15) पुत्र लालजी राम, परमेश्वर राम पुत्र सूर्यमन राम की हालत स्थिर बनी हुई है। इस दुखद हादसे ने पूरे जिले को मर्माहत कर दिया है। साथ ही आक्रोशित लोग स्कूल के शिक्षकों पर आरोप मढ़ रहे हैं। लेकिन, अनहोनी को लेकर शिक्षक भी दुखी हैं।