बक्सर खबर। चौसा प्रखंड के अंतिम छोर पर बसे सरेंजा गांव में इन दिनों विष्णु महायज्ञ चल रहा है। इस गांव में इस अनुष्ठान का यह पांचवा वर्ष है। 24 से प्रारंभ हुए यज्ञ का समापन 1 जून को होगा। इसके आयोजन कर्ता स्वामी हरीनारायण गिरी ने बताया कि यज्ञ विश्व शांति एवं जन कल्याण की भावना को रखकर किया जा रहा है।
छठवें दिन उन्होंने अपने प्रवचन में कहा कि हर व्यक्ति को अपने जीवन में कम से कम एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए। चाहे आपके पास जमीन हो अथवा नहीं है। आप धार्मिक स्थानों, विद्यालय, सड़क अथवा नहर के किनारे भी वृ़क्ष लगा सकते हैं। क्योंकि यह पूरे विश्व की जरुरत है। एक पेड़ लगाकर आप मानव ही नहीं पशु और पक्षियों के लिए भी। जिस तेजी से वायुमंडल गर्म हो रहा है।