‌‌‌पेड़ लगाएं जीवन बचाएं, अगस्त में चलेगा विशेष अभियान

0
171

-मनरेगा से भी चल रही है योजना
बक्सर खबर। पेड़ लगाएं जीवन बचाएं। यह स्लोगन अनुमंडल प्रशासन ने आज मंगलवार को जारी किया। सदर एसडीओ कृष्णकांत उपाध्याय ने इसके लिए विशेष बैठक बुलाई थी। जिसमें शिक्षा विभाग के सभी बीआरपी, बीईओ, सीआरी, सीओ व बीडीओ को बुलाया गया था। सभी के कहा गया। एक अगस्त से आप अभियान चलाएं। बैठक में उपस्थित शिक्षा विभाग के अधिकारियों से एसडीओ ने कहा कि वृक्ष लगाना प्रशासनिक आदेश नहीं समाज और पर्यावरण के प्रति हमारी जिम्मेवारी है। आप समाज को दिशा देने वाले लोग हैं। आप इसे अभियान के रुप में लें।

प्रत्येक शिक्षक विद्यालय में कम से कम चार पौधे लगाए। इतना ही नहीं कम से कम तीन माह तक उनकी देखरेख करें। बैठक में मौजूद संकुल समन्वयक और बीआरपी आदि ने सुझाव उनके सामने रखें। कुछ समस्याएं भी सामने आई। लेकिन, सब ने यह कहा कि समस्यांओं को नजरंदाज कर आगे बढ़ना है। साथ ही मनरेगा कर्मियों को वृक्ष लगाने की योजना को बढ़ावा देने की बात कही गई। इसके तहत कई तरह की योजनाएं हैं। जिसके प्रचार-प्रसार पर भी चर्चा हुई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here