बक्सर खबर। बिहार विभूति कॉमरेड लाल बिहारी प्रसाद पूर्व विधायक की 20वीं पुण्यतिथि उनके पैतृक निवास नवानगर में मनाई गई। श्रद्धांजलि समारोह में सैकड़ों लोगों ने भाग लिया। जिसमें स्व o लालाबिहारी प्रसाद के जीवन चरित्र के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला गया। सभा को संबोधित करते हुए सी पी आई के पूर्व सांसद नागेंद्र नाथ ओझा ने कहा कि लाल बिहारी प्रसाद के राजनीतिक जीवन से आज के नेताओं को सीखना चाहिए। क्योंकि लगातार तीन टर्म विधायक रहते हुवे भी उनके उपर भ्रष्टाचार का कोई आरोप नही लगा। उनका जीवन लोगो की भलाई करने में ही बीत गया।
वही दूसरी तरफ सभा को संबोधित करते हुवे पूर्व सांसद तेजनरायण सिंह ने कहा कि राजनीति की कालिख कोठरी से बेदाग निकल जाना एक तपस्या से कम नहीं है। जनता को कठिनाइयों से दूर करने के लिए सड़क से सदन तक संघर्ष किए इसलिए उन्हे लोग प्यार से साधु जी कहकर बुलाते थे। सभा में मुख्य रूप से विधायक जी के बड़े पुत्र अशोक प्रसाद, पत्नी कुसुम देवी ,सभी पुत्रों ,पुत्रियों सहित सी पी आई के जिला सचिव ज्योतिश्वर सिंह, जितेंद्र सिंह, केदार सिंह, उमाकांत, सुभान अंसारी, लाल साहेब सिंह, नागेंद्र मोहन सिंह, प्रवीण सिंह, वीरेंद्र सिंह सहित सैकड़ों लोगों ने भाग लिया !