स्वतंत्रता सेनानी शिव विलास मिश्र को दी गई श्रद्धांजलि

0
83

बक्सर खबर। स्वतंत्रता सेनानी शिव विलास मिश्रा को लोगों ने 26 सितम्बर को डुमरांव में श्रद्धांजलि अर्पित की। डुमरांव अनुमंडल के केसठ गांव निवासी मिश्रा जी ने अपना जीवन देश की आजादी के लिए होम कर दिया। उनकी याद में गुरुवार को डुमरांव रेलवे स्टेशन के पास स्थित सार्वजनिक स्थल पर युवाओं एवं समाजसेवियों द्वारा यह कार्यक्रम आयोजित हुआ। उनका जन्म 1891 ई0 को केसठ गांव में हीं हुआ था।

1929 से 1942 तक महात्मा गांधी के आह्वान पर आजादी के लङाई में कुद पङे थे। उस वक्त घर की स्थिति ठीक नहीं थी। वक्ताओं ने बताया आजादी की लङाई के दौरान हजारी बाग जेल में डेढ वर्ष तक बंद रहे। अंग्रेजो द्वारा बर्बरतापूर्ण पिटाई के कारण उनका जबङा टूट गया। जिसके चलते वें कैंसर से ग्रसित हो गए। 1947 में जब देश आजाद हुआ तो वे बीमार थे।

add

गांधी मैदान पटना के झंडोतोलन समारोह में भाग लेने के लिए बीमार होने और डॉक्टरों के मना करने के बावजूद गए। वापस लौट ने के बाद तबीयत अधिक बिगड़ जानेके कारण पटना में हीं इलाज के दौरान 26 सितंबर 1947 को उनकी मौत हो गयी थी। कार्यक्रम के दौरान सभा का संचालन छात्र नेता दीपक यादव ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन डीके कॉलेज के राजनीति शास्त्र विभाग के प्रोफेसर श्याम नारायण राय ने किया। मौके पर सुरेश सिंह, भाजपा नेता ओमप्रकाश भुवन, अमर चौबे, रविंदर सिंह, नीरज सिंह, बबलू पांडे, शुभम सिन्हा, महावीर यादव समेत कई लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here