‌‌‌पुलिस दिवस पर शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

0
109

बक्सर खबर। आज की तारीख शहीदों को याद करने की है। 21 अक्टूबर को प्रति वर्ष पुलिस स्मृति दिवस मनाया जाता है। क्योंकि 21 अक्टूबर 1959 को लद्दाख के हॉट स्पि्रंग में चीनी सेना ने 10 जवानों को घात लगाकर मार डाला। उसी दिन को याद करते हुए यह स्मृति दिवस मनाया जाता हैं। इसका अनुश्रवण करते हुए आज सोमवार को पुलिस लाइन में स्मृति दिवस मनाया गया।

एसपी उपेन्द्रनाथ वर्मा ने पदाधिकारियों और पुलिस बल के जवानों के साथ शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किए। अपने संबोधन में उन्होंने कहा। यह रास्ता बहादूरी का है, हम देश की सेवा भी करते हैं और बूरे लोगों का सामना भी। हर हाल में देश व कानून की रक्षा करना ही हमारा कत्वर्य होना चाहिए। श्रद्धांजलि के दौरान इस वर्ष बिहार में शहीद हुए सात पुलिस कर्मियों को भी याद किया गया।
बक्सर के शहीदों को दिया गया सम्मान
बक्सर खबर। बक्सर के शहीदों को भी श्रद्धांजलि देने की पूर्व तैयारी पुलिस कप्तान ने इस वर्ष कराई थी। ऐसा कर उन्होंने पुलिस स्मृति दिवस को यादगार बना दिया। औद्योगिक थाना के सोनवर्षा में श्याम जी मिश्रा, धनसोई थाना के चपटहीं में अशोक कुमार सिंह, सिकरौल थाना के परमेश्वपुर गांव में अनिल कुमार, ओराप खुर्द के महंथ सिंह, बेलांव के मुन्नी लाल बैठा, सतुहड़ी के व़िद्यापति तिवारी, भदार के सत्येन्द्र नारायण सिंह, बड़का दिया के दीनबंधु राम, रामाकांत तिवारी व नारायण राय को मध्य विद्यालय कठार में कार्यक्रम आयोजित कर श्रद्धांजलि दी गई। साथ ही बोक्सा के शहीद धर्मेन्द्र कुमार के परिजनों को एमपीआई हाई में बुलाकर श्रद्धांजलि कार्यक्रम संपन्न कराया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here