बक्सर खबर : भोजपुरी जगत का नायाब हीरा कहे जाने वाले रवींद्र राजू का अचानक दुनिया से चले जाना। सबको हैरान करने वाकया रहा। दौलत और शोहरत की परवाह न करने वाले राजू को नगर के रेडक्रास भवन में शनिवार को श्रद्धांजलि दी गई। भोजपुरी विकास सेवा संस्थान के बैनर तले हुए कार्यक्रम के संयोजक सुशील राय ने समाज के हर वर्ग के लोगों को आमंत्रित किया। कमलबास कुंवर से लेकर अशोक मिश्रा जैसे कलाकारों ने कहा राजू गायक भी और नायक भी। लेकिन भोजपुरी को अश्लील बनने से रोकने का उनका प्रयास हमेशा याद किया जाएगा।
कुमार नयन ने कहा मार्च अप्रैल में होने वाले पुस्तक मेले में राजू के जीवन पर परिचर्चा होगी। कार्यक्रम को डा. दीपक राय, रामधाकृष्ण यादव, विष्णु ओझा, विनय मिश्रा, प्रदीप दुबे भाजपा नेता, मिथिलेश, मनोज चौबे, जितेन्द्र पांडेय आदि ने संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन विजय बहादुर सिंह ने किया। उपस्थित कलाकारों में विशाल गगन, गुड्डू आलम, गोलू गोसाई, सुनील सागर, हीरो जैक्सन, संतोष रावत, रोहित प्रधान, सोनू पांडेय, छोटू पांडेय, संतोष, पंकज व कमल आदि ने श्रद्धांजलि अर्पित की।