-कायस्थ परिवार ने रेडक्रास भवन में आयोजित किया कार्यक्रम
बक्सर खबर। हिन्दी के महान साहित्यकार आचार्य शिवपूजन सहाय की जयंती बुधवार को रेडक्रास भवन में मनाई गई। जिले के उनवांस गांव (प्रखंड इटाढ़ी) में उनका जन्म 9 अगस्त 1893 में हुआ था। हिन्दी साहित्य से जुड़े लोग उन्हें साहित्य का शिव नाम से भी पुकारते थे। उनकी जयंती पर कायस्थ परिवार ने विचार गोष्ठी व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया था। आयोजक सुमन श्रीवास्तव ने बताया कि गोष्ठी में बतौर अतिथि डॉक्टर महेन्द्र प्रसाद, साहित्यकार अरुण मोहन भारवी, शिवबहादुर पांडेय आदि मौजूद रहे। गोष्ठी के उपरांत गुरुकुल डांस बक्सर के छात्रों द्वारा गीत-संगीत का कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता सुरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव व संचालन वैदेही श्रीवास्तव ने किया। मौके पर अधिवक्ता शिवपूजन लाल, बिपिन बिहारी सिन्हा, प्रोफेसर अजित कुमार श्रीवास्तव, शशांक शेखर, अजीत श्रीवास्तव, चौधरी विनोद राय, एसपी सिन्हा, मदन मोहन श्रीवास्तव, डॉ राजेश सिन्हा, प्रकाश सिन्हा, राजेश कुमार सिन्हा, विनय श्रीवास्तव, सत्यम श्रीवास्तव, अजय लाल, सतीश श्रीवास्तव, रजनीश श्रीवास्तव, अजय कुमार श्रीवास्तव, जयंत कुमार, विकास सिन्हा, बृजेश सिन्हा, विनीत श्रीवास्तव, ज्योति आलोक श्रीवास्तव, शशि भूषण श्रीवास्तव, राजेश सहाय, विपिन लाल आकाश राज ,शत्रुघ्न सिन्हा, प्रमोद मिश्रा, मनीष श्रीवास्तव, विकी, सुशील श्रीवास्तव, दिलीप लाल एवं बहुत से सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।