-रामलीला मंच पर आयोजित किया जा रहा है कार्यक्रम
बक्सर खबर। सड़क दुर्घटना के शिकार हुए भोजपुरी जगत के मशहूर कलाकार छोटू पांडेय समेत सभी आठ लोगों को श्रद्धांजलि दी जाएगी। रविवार को किला मैदान के रामलीला मंच पर यह कार्यक्रम आयोजित है। जो सुबह दस बजे से प्रारंभ होकर दोपहर बारह बजे तक चलेगा। आयोजन समिति के सदस्यों ने सभी कलाकारों से आग्रह किया है। वे इस श्रद्धांजलि सभा में समय निकालकर कुछ देर के लिए जरूर पहुंचे।