-शहीद स्मारक पर एकत्र युवाओं ने जलाए कैंडल
बक्सर खबर। आज पूरा देश पुलवामा हमले की वर्षी मना रहा। इसी कड़ी में सोमवार की संध्या शहीद स्मारक कमलदह सरोवर में एकत्र अंत्योदय सेवा संस्थान के युवाओं ने कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। इसकी जानकारी देते हुए गिट्टू तिवारी ने कहा कि पुलवामा हमले में शहीद हुए माँ भारती के वीर सपूतों को श्रद्धासुमन अर्पित कर हमने उनके बलिदान को याद किया। वह बहुत दुखद वाकया था। ईश्वर से हम कामना है कि भारत में सदैव शांति स्थापित रहे।
संस्थान के प्रभारी हिमांशु यादव ने कहा कि आज का दिन भारतीय इतिहास में काला अध्याय का दिन है। पुलवामा का आतंकी हमला हमें हमेशा याद रहेगा। जो शहीद हुए वे अमर हो गए। प्रभाकर ओझा ने कहा –
आओ झुक कर सलाम करे उनको,
जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है,
खुशनसीब होता है वो खून,
जो देश के काम आता है,
देश के शहीदों को शत् शत् नमन।
श्रद्धांजलि सभा में संस्था के आलोक पांडेय, जितेंद्र चौधरी, मुकेश कश्यप, निशिकांत पांडेय, संजीत कुमार, आशुतोष राय व अन्य उपस्थित थे।