-किला मैदान में डीएम ने फहराया राष्ट्र ध्वज, गिनाई योजनाएं
बक्सर खबर। गणतंत्र दिवस के मौके पर मुख्य समारोह किला मैदान में आयोजित हुआ। जहां जिलाधिकारी अमन समीर ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। उनके साथ पुलिस कप्तान ने मिलकर परेड का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में विकास योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की। शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, परिवहन का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया मुख्यमंत्री सात निश्चय पार्ट टू में हर खेत तक पानी पहुंचाने का लक्ष्य है।
जिले में दीनदयाल उपाध्याय बिजली परियोजना के तहत चार सब स्टेशन बनाए गए हैं। जिनसे कृषि के लिए बिजली की आपूर्ति होगी। ग्रामीण स्तर पर पंचायत सरकार भवन बन रहे हैं। पिछले वित्तीय वर्ष में 24 की स्वीकृति हुई थी। उनमें से 15 बन चुके हैं। आठ जगह कार्य चल रहा है। मौजूदा वर्ष में भी 17 जगह पंचायत सरकार भवन बनाने का कार्य प्रगति पर है। शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए बालिका पोशाक योजना, साइकिल योजना के तहत बीस करोड़ से अधिक रुपये छात्र-छात्राओं के खाते में भेजे गए हैं।
गांवों और शहरों के विकास के लिए अनेक योजनाएं चल रही हैं। शहर का स्टेशन रोड चौड़ा किया जा रहा है। ब्रह्मपुर और चौसा को नगर पंचायत का दर्जा मिल चुका है। बक्सर एवं डुमरांव की नगर परिषद का विस्तार किया जा रहा है। शहर में दो बाइपास स्वीकृत हुए हैं। यह सारे कार्य आने वाले समय में जिले के विकास की गाथा कहेंगे। उनका भाषण बहुत लंबा रहा। मुख्य समारोह के बाद जिलाधिकारी गांव की दलित बस्तियों में आयोजित समारोह में भी भाग लेने गए।
वहीं दूसरी तरफ जिला जज ने व्यवहार न्यायालय में, डीआरडीए कार्यालय में डीडीसी योगेश कुमार सागर, एसपी नीरज कुमार ने एसपी आफिस और पुलिस लाइन में, एसडीओ कृष्ण कुमार उपाध्याय ने अनुमंडल कार्यालय में, डीएसपी गोरख राम ने अपने आवास पर, थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने नगर थाने में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। केके मंडल कालेज में पूर्व विधायक हृदय नारायण यादव ने ध्वज फहराया। वहीं डुमरांव में एसडीओ गोरख राम और एसडीपीओ कृष्ण कुमार सिंह ने अपने आवास पर ध्वज फहराया।