‌‌‌ वृंदावन धाम में स्थापित हुआ त्रिदंडी देव राधा-माधव मंदिर

0
631

-एक जून को पूज्य जीयर स्वामी जी ने खोला प्रथम दर्शन के लिए पट
बक्सर खबर। भगवान की लीला भूमि वृंदावन में बक्सर वाले त्रिदंडी स्वामी जी के नाम से नया मंदिर स्थापित हो गया है। इसका नाम दिया गया है श्री त्रिदंडी स्वामी प्रतिवाद भयंकर राधा-माधव मंदिर। एक जून को पूज्य सन्यासी संत जीयर स्वामी जी महाराज ने लोगों के दर्शन के लिए दिन के ग्यारह बजे के लगभग मंदिर के पट खोले। इस मौके पर वृंदावन के कई संत महात्मा पधारे थे।

इस पावन मौके के साक्षी बने हजारों श्रद्धालु जो बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखंड, दिल्ली व हरियाणा आदि जगहों से चलकर आए थे। सबकी मौजूदगी में स्वामी जी ने चतुर्भुज स्वामी को चादर ओढ़ाकर यहां का महंत घोषित किया। उनके अलावा उद्धव स्वामी महंत पांडेयपुर मठिया, अयोध्या नाथ स्वामी महंत श्री त्रिदंडी देव समाधी स्थल बक्सर व अन्य संतों ने उन्हें चादर ओढ़ा नई जिम्मेवारी सौंपी।

वृंदावन में स्थापित मंदिर में स्थापित भगवान की प्रतिमा

कहां स्थित है राधा माधव मंदिर
बक्सर खबर। वृंदावन धाम में स्थापित यह मंदिर अटाला चुंगी के पास परिक्रमा मार्ग से सटे बना है। स्थानीय लोगों के अनुसार गोरे  दाउ जी मंदिर के पास स्थित गौशाला रोड में धेनुका स्कूल के गेट नंबर दो के ठीक सामने यह मंदिर बना है। इस पते पर श्रद्धालु वहां तक पहुंच सकते हैं।

-राधा-माधव मंदिर के महंत चतुर्भुज स्वामी की चादरपोशी करते पूज्य स्वामी जी

मंदिर स्थापना के मौके पर आयोजित हुआ लक्ष्मीनारायण महायज्ञ
बक्सर खबर। वृंदावन धाम में बने इस मंदिर के स्थापना समारोह के दौरान पांच दिनों का लक्ष्मी नारायण महायज्ञ आयोजित हुआ। जो ज्येष्ठ मास की निर्जला एकादशी के दिन पूर्ण हुआ। इसके अगले दिन एक जून को प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ संपन्न हुआ। इससे पहले पूज्य जीयर स्वामी जी अपने गुरु के नाम पर हरिद्वार में व अयोध्या धाम में मंदिर की स्थापना की है। इन तीनों मंदिरों में एक समानता है। सबका रंग व स्वरुप आगे से एक समान है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here