बक्सर खबर। रेलवे क्रासिंग पर लगे बैरियर को ट्रक ने ठोक दिया। इस वजह से गुरुवार की शाम घंटे भर रेल परिचालन बाधित हो गया। हालाकि हादसा बहुत बड़ा नहीं था। लेकिन, इस बीच टुड़ीगंज स्टेशन पर खड़ी परीक्षा स्पेशल के यात्रियों ने हंगामा खड़ा कर दिया। स्टेशन पर पथरवा शुरू हो गया। नतीजा स्टेशन मास्टर को छिप कर जान बचानी पड़ी। घटना आज रात आठ बजे की है। आरा में रेलवे क्रासिंग को पार कर रहे ट्रक ने बैरियर को टक्कर मार दी। दोनों तरफ के खंभे टूट गए।
इस वजह से लगभग आधे घंटे तक अप और डालन लाइन का परिचालन रोकना पड़ा। इस बीच वहां मरम्मत कर परिचालन शुरू करने का प्रयास किया गया। पता चला बीच से बवाल हो गया है। वहां से लाइन नहीं मिल रही है। रेलवे सुरक्षा बल की मदद से स्थिति सामान्य की गई। इस बीच रघुनाथपुर में पटना-शिकंदराबाद, मगध, हावड़ा हरिद्वार आदि ट्रेनें जहां-तहां फंसी रहीं। पूछने पर बक्सर स्टेशन के कर्मियों ने बताया आधा घंटे तक ट्रेनें खड़ी रहीं। उसके बाद ट्रेनों का आना-जाना शुरू हुआ।