सामने वाले वाहन से जा टकराया ट्रक, चालक की मौत

0
2535

-पटना से उत्तर प्रदेश जा रहा था वाहन, खलासी भी घायल
बक्सर खबर। पटना से बक्सर की तरफ आ रहा ट्रक सामने वाले ट्रक से टकरा गया। भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि पूरा इंजन छतिग्रस्त हो गया। और चालक लहूलुहान हो गया। उसके उपर सरिया लदी थी जो बाहर निकल आई। दुर्घटना शनिवार की तड़के बक्सर-आरा एनएच पर चुरामनपुर गांव के समीप हुई। सूचना मिलते ही पुलिस वहां पहुंची। घायल को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार उसका नाम इंद्रजीत कुमार था। जो उत्तर प्रदेश के बिजनौर का रहने वाला था। ट्रक के खलासी रिंकू भी घायल है। फिलहाल उसे बेहतर उपचार के लिए बाहर भेजा जा रहा है। पुलिस की पूछताछ में पता चला कि ट्रक सरिया लेकर उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जा रहा था। आगे चल रहे ट्रक के चालक ने अचानक ब्रेक लगाया और पीछे वाला ट्रक उससे जा टकराया। जिसके कारण इतनी बड़ी दुर्घटना हुई। पुलिस ने उसके पास से मिले कागजात के आधार पर परिवार को सूचना दी। जो शव को लेने बक्सर पहुंचे और दुखद घटना के बिलख उठे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here