‌‌‌ ट्रक चालक ने लगाया खनन अधिकारी पर घूस मांगने का आरोप

0
1134

-न्यायालय में केस दर्ज करने की तैयारी, एसपी को दिया ज्ञापन
बक्सर खबर। ट्रक चालक ने खनन अधिकारी पर घूस मांगने का आरोप लगाया है। हालांकि यह कितना सच और कितना झूठ है। यह तो जांच के बाद पता चलेगा। लेकिन, बिहार से यूपी में बालू ले जाने से जुड़ी प्रशासन की सख्ती और उसकी आड़ में चल रहे गारेख धंधे की पोल खोलने वाली कहानी है। चालक रामाशीष सिंह जो गाजीपुर जिला के ग्राम फूली थाना दिलदारनगर का निवासी है। उसने इसकी लिखित सूचना एसपी कार्यालय और राजपुर थानाध्यक्ष को भेजी है। उसका आरोप है कि हमारी गाड़ी 14 जून को ही देवल मोड़ पर खान निरीक्षक आकाश कुमार द्वारा पकड़ी गई।

उसका यह भी दावा है कि मेरी गाड़ी अंडर लोड थी। मुझे बालू राजपुर थाना के रामपुर में गिराना था। लेकिन, मुझे इस आरोप में पकड़ा गया कि मैं उत्तर प्रदेश बालू लेकर जा रहा हूं। हमारे वाहन को बाजार समिति परिसर लाया गया। हमने इसकी सूचना अपने वाहन मालिक के भाई गंगाफल राय को दी। वे आए तो यहां खनन अधिकारी से मुलाकात हुई। उन्होंने गाड़ी छोड़ने के लिए रुपये मांगे। तीस हजार नकद और बीस हजार खाते में डाले गए। लेकिन, गाड़ी नहीं छोड़ी गई और रकम की मांग होने लगी। ऐसी स्थिति में हमने इसकी शिकायत दी है। इन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाए।

एसपी को भेजे गए आवेदन की प्रति

हम तक यह शिकायत पहुंचाने वाले अधिवक्ता अश्विन वर्मा ने कुछ कागजात भी उपलब्ध कराए हैं। उसमें दो नंबर भी मिले। एक वाहन मालिक के भाई गंगाफल राय ग्राम लहुआर थाना जमानिया और दूसरा वह नंबर जो खनन पदाधिकारी का बताया गया। जिसके ऊपर बीस हजार रुपये यूपीआई के माध्यम से भेजे गए हैं। दोनों नंबरों पर हमने बात का प्रयास किया। गंगा फल ने फोन उठाया नहीं। दूसरी तरफ अधिकारी का नंबर व्यस्त आता रहा। रात पौने ग्यारह बजे के लगभग फोन उठा भी तो दस सेकेंड में फोन कट गया। हालांकि अधिवक्ता ने पूछने पर बताया कि इसकी शिकायत कोर्ट में की जाएगी। एसपी तथा थाने का ज्ञापन डाक से भेजा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here