बक्सर खबर। बालू की तस्करी करने वाले ट्रक चालक पूरी तरह बेखौफ हैं। आज उन्होंने यह साबित कर दिया। चौसा-रामगढ़ पथ पर सोनपा गांव के समीप ऐसा ही घटना हुई। वाहनों की जांच करने पहुंचे खनन विभाग के अधिकारी सुनील कुमार चौधरी को ट्रक वालों ने बीच सड़क पर धकिया दिया। उनकी संख्या ज्यादा थी। इस लिए वे कुछ नहीं कर सके। ट्रक वाले अपनी गाड़िया लेकर देवल पुल के रास्ते चलते बने।
चौधरी भागे-भागे राजपुर थाना पहुंचे। अपने साथ ही हुई घटना और ड्यूटी के दौरान ट्रक चालकों द्वारा नियमों का उल्लंघन और खनन अधिनियम की सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज करने का आवेदन सौंपा। घटना आज बुधवार दोपहर की है। पुलिस ने ट्रक नंबर यूपी 67 ए टी 1151 एवं बीआर 24 सी बी 1347 के चालक व मालिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। साथ ही सोनपा निवासी गोपाल यादव को भी आरोपी बनाया है।