-थानेदार ने डाला सच पर पर्दा, उत्तर प्रदेश जा रहा थे ईट भट्ठे पर काम करने वाले मजदूर
बक्सर खबर। डुमरांव-बिक्रमगंज पथ पर शुक्रवार की रात दस बजे लोगों और जानवरों से भरा ट्रक पलट गया। जिसमें सवार दस मजदूर घायल हो गए। सभी घायलों को लोगों ने अनुमंडलीय अस्पताल डुमरांव पहुंचाया। जिसमें मोहम्मद शहजाद (15) पुत्र लल्लू उर्फ मोहम्मद अली की मौत हो गई। वह ग्राम घोसियाना, थाना मनकापुर चौराहा, जिला बलरामपुर, उत्तर प्रदेश का निवासी था। दुर्घटना डुमरांव थाना के अरैला गांव के समीप हुई। इस संबंध में पूछने पर थानाध्यक्ष डुमरांव ने कहा यह सभी मजदूर ईट भट्ठे पर काम करने वाले हैं। सड़क किनारे बैठे थे, तभी ट्रक उनके उपर पलट गया।
जबकि दुर्घटना स्थल पर पहुंचने वालों ने बताया सभी डीसीएम ट्रक पर सवार थे। अरैला गांव के समीप पुल के समीप वह ट्रक तेज गति से मुडा जिसके कारण पलट गया। उसमें सवार आठ-दस लोग घायल हुए थे। सभी को रात ग्यारह बजे के लगभग सदर अस्पताल भेज दिया गया। कुछ जानवर भी उस ट्रक में सवार थे। जिन्होंने बंधन काट कर ट्रक से बाहर निकाला। अब यहां यह बात चौंकाने वाली है कि आखिर डुमरांव के थानाध्यक्ष ने सच पर पर्दा डॉलने का प्रयास क्यूं किया। पूछने पर वे घायलों के बारे में भी कुछ नहीं बता सके। स्थानीय सूत्रों ने यह जरुर बताया कि सभी ट्रक में सवार थे। कुछ नशे में भी थे। इट भट्ठे से ही ट्रक उन्हें लेकर यूपी के लिए निकला था। जिसके चालक की लापरवाही से यह दुर्घटना हुई।