-मंगला भवानी से मुंडन संस्कार कर लौट रहे थे इटाढ़ी के लोग
बक्सर खबर। नगर के नया बस स्टैंड के समीप शनिवार की रात नौ बजे के लगभग ट्रैक्टर को ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। ट्राली में बैठे कुछ लोगों को चोट आई है। इसमें तीन-चार लोग घायल हैं। ऐसी सूचना मिली है। मौके से भागने के फिराक में ट्रक का संतुलन खराब हुआ और वह बड़ी नहर के मोड पर नीचे लुढ़क गया। हालांकि ट्रक को बहुत नुकसान नहीं हुआ है। लेकिन, अगर समय रहते उसे बाहर नहीं निकाला गया तो मिट्टी धंसने से वह भी पलट सकता है।
सूचना मिलने के बाद मौके पर नगर थाने की टीम भी पहुंची हुई है। पूछने पर स्थानीय लोगों ने बताया ट्रैक्टर पर इटाढ़ी प्रखंड के कुकुढा गांव के लोग सवार थे। घायलों में एक व्यक्ति का पैर टूट गया है। ऐसा बताया जा रहा है। फिल सभी को उपचार के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। मौके पर मौजूद पुलिस टीम के सदस्यों ने बताया हमने थानाध्यक्ष को सूचना दे दी है। आगे की कार्रवाई की जा रही है। ट्रक के चालक व खलासी अपना वाहन छोड़ फरार हो गए हैं।