बक्सर खबर। डुमरांव प्लेटफार्म के डाउन ट्रैक पर काम कर रहा गैंग मैन आज रविवार सुबह दस बजे किसी ट्रेन की चपेट में आकर कट गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गर्ई। हादसे की खबर के बाद स्टेशन पर खलबली मच गई। बाद में रेलपुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इधर, मृतक के घरवालों को जैसे ही हादसे की सूचना मिली वह मौके पर पहुंच गए। शव को देखते ही उनमें चिख पुकार मच गई।
बताया जाता है कि कृष्णाब्रह्म थाने के उड़िया गंज गांव का उमेश राय(35) पुत्र मिठू राय रेलवे का गैंगमन था। उसकी तैनाती डुमरांव स्टेशन पर थी। आज सुबह आठ बजे वह अन्य लोगों के साथ प्लेफार्म के डाउन ट्रैक की पटरी पर काम कर रहा था। इसी दौरान दस बजे के करीब वह किसी ट्रेन की चपेट में आ गए। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की खबर लगते ही स्टेशन पर खलबली मच गई। रेल पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दी। साथ ही हादसे की वहज के बारे में लोगों से पूछताछ की। इधर, स्टेशन पर तैनात रेलवे के सहायक अभियंता हंसराज मीणा ने हादसे को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि रेलवे घटना की जांच कर रही है। बता दें कि कुछ दिन पूर्व भी स्टेशन के नजदीक ही एक अन्य गैंगमैन की मौत ट्रेन से कटकर हो गई थी।