बक्सर खबर: पटना से नई दिल्ली जा रही श्रमजीवी एक्सप्रेस का इंजन दोपहर 12:30 बजे के करीब टूड़ीगंज स्टेशन पर फेल हो गया। इसके चलते फरक्का, पंजाब मेले और पटना मुगलसराय पैसेंजर आदि पिछले स्टेशनों पर फंसी हुईं हैं। हालांकि इंजन फेल होने की सूचना के बाद रेल अधिकारी मौके पर पहुंचकर मरम्मत कार्य में जुट गए हैं। यदि इंजन ठीक नहीं होगा तो दूसरा इंजन मंगाकर ट्रेन को रवाना किया जाएगा।
बताया जा रहा है कि विलंबित गाडिय़ों के कारण टूड़ीगंज स्टेशन पर यात्रियों ने श्रमजीवी को रोकने के लिए टै्रक पर स्लीपर रख दिया। इसके चलते श्रमजीवी एक्सप्रेस के चालक को गाड़ी रोकनी पड़ी। काफी समझाने पर लोग स्लीपर को हटाने को राजी हुए। ट्रैक साफ होने पर चालक ने जैसे ही टे्रने को बढ़ाने की कोशिश की इंजन फेल हो गया। खबर लिखे जाने तक श्रमजीवी एक्सप्रेस टूड़ीगंज और अन्य टे्रनें पीछे के स्टेशनों पर खड़ी हैं।