बक्सर खबर। हाजीपुर रेलवे मुख्यालय द्वारा वाराणसी-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस को बक्सर और आरा के बीच प्रत्येक स्टेशन पर रोकने की अनुमति दी गई है। ऐसा इंटरलाकिंग सिस्टम की मरम्मत के कारण रद्द हुई ट्रेनों को देखते हुए किया गया है। 20 जून तक यह गाड़ी जिले के सभी स्टेशनों पर रुकते हुए जाएगी। जिससे यात्री को सुविधा हो। विभाग के निर्णय पर आज टुडीगंज रेलवे यात्री कल्याण समिति ने खुशी जाहिर करते हुए धन्यवाद दिया है। आज रविवार को समिति के सदस्यों की बैठक चलो गांव की ओर अभियान के तहत कठार गांव में ठाकुर मनोज सिंह के यहां हुई।
जिसकी अध्यक्षता कामेन्द्र कुमार सिंह व संचालन समिति के महामंत्री कृष्ण कुमार चौबे ने की। सदस्यों ने कहा कि इसमें सीएमओ सलील झा, डीआरएम एवं दास बाबू का बहुत योगदान है। सदस्यों ने इसके लिए कृष्ण बिहारी चौबे को भी धन्यवाद दिया। बैठक में अजीत ठाकुर को समिति का सचिव और धनजी यादव को उपाध्यक्ष मनोनित किया गया। इस दौरान डा. सुधीर सिंह, घनजी यादव, मनोज सिंह, साजन गोड़, गुड्डू सिंह, नंदलाल, अनिल सिंह, सिकंदर चौधरी, सिद्धनाथ दुबे, विमलेंदु पाठक, अशोक तिवारी आदि उपस्थित रहे।