-चेम्बर ऑफ कॉमर्स ने सभी व्यवसायियों को कहा धन्यवाद
बक्सर खबर। जिला मुख्यालय के बाजार में मंगलवार की साप्ताहिक बंदी प्रभावी हो। इसको लेकर पिछले एक सप्ताह दोबारा पहल शुरू हुई। हालांकि इसका कुछ लोगों ने विरोध किया। उनकी मुख्य मांग जुर्माने को लेकर थी। रविवार को इसको लेकर शहर में नुक्कड़ सभाएं हुई। दूसरी तरफ चेम्बर ऑफ कामर्स की बैठक भी हुई। जिसमें बंदी को प्रभावी बनाने पर सहमती बनी। साथ ही जुर्माना लगाने के निर्णय को वापस लिया गया।
48 घंटे का वक्त गुजरा और बाज मंगलवार है। शहर में नजर दौड़ा कर देखने पर पता चला। अधिकांश दुकानें बंद मिली। हालांकि इक्का-दुक्का दुकानें कहीं-कहीं खुली भी हैं। इस एकरुपता पर चेम्बर ऑफ कामर्स ने सभी व्यवसायियों को धन्यवाद दिया है। उनका कहना है, हम एक साथ होंगे तो किसी को बंदी की वजह से आर्थिक नुकसान का डर नहीं सताएगा। हम भी चैन से एक दिन अपने कर्मचारियों के साथ अपने लिए भी वक्त निकाल पाएंगे।