बक्सर खबर : पाठक यह जान लें। छठ त्योहार के दौरान बैंक चार दिनों तक बंद रहेंगे। आप सभी अपना काम समय रहते निपटा लें। सूचना के अनुसार 26 एवं 27 को छठ महापर्व का अवकाश है। 28 को महीने का चौथा शनिवार एवं 29 को रविवार है। कुल मिलाकर चार दिनों तक बैंक में अवकाश रहेगा। अत: जिनको कोई आवश्यक कार्य है। वे इन तिथियों से पहले जरुरी कार्य निपटा लें। अन्यथा 25 अक्टूबर के बाद 30 को ही बैंक खुलेंगे। इसकी पुष्टि स्टेट बैंक मुख्य शाखा के प्रबंधक ने की।
खुले रहेंगे एटीएम
बक्सर : एसबीआई के मुख्य प्रबंधक ने बक्सर खबर को बताया बैंक जरुर बंद रहेंगे। लेकिन, इस दौरान सभी एटीएम खुले रहेंगे। जिनको आवश्यकता हो। वे उससे निकासी कर सकते हैं। इससे लोगों को आवश्यकता पडऩे पर मदद मिलेगी।