-मंदिर प्रबंध समिति ने दर्ज करायी शिकायत, सीसी टीवी में कैद हुए चेहरे
-थाने के सामने ही फूंक दी गई दुकानें, व्यवसायियों में आक्रोश
बक्सर खबर। ब्रह्मेश्वर नाथ मंदिर में प्रवेश कर उपद्रवियों ने हंगामा किया। अंदर तोडफ़ोड़ की और भागने में सफल रहे। यह सबकुछ पुलिस थाने के सामने हुआ। लेकिन समय रहते पुलिस कुछ नहीं कर सकी। जबकि ऐसा करने वालों का चेहरा वहां लगे सीसी टीवी में कैद है।
हालांकि आज शनिवार को मंदिर प्रबंध समिति के आवेदन पर बीस लोगों को नामजद किया गया। अन्य अज्ञात का जिक्र भी प्राथमिकी में है। क्योंकि ऐसा करने वालों की संख्या 60 के लगभग थी। वहीं दूसरी तरफ मंदिर के पास स्थित मीना बाजार में रात के वक्त आगजनी की घटना हो गई। जिसका परिणाम रहा। वहां के व्यवसायियों ने सड़क जाम किया।
मौके पर एसडीओ हरेन्द्र राम व एसडीपीओ कृष्ण कुमार सिंह पहुंचे। सबने लोगों की बात सूनी। जमा भीड़ ने प्रशासन के सामने थाने की कलई खोलकर रख दी। मौके पर मौजूद अंचल पदाधिकारी प्रियंका कुमारी और बीडीओ ने मामले का बेहतर ढंग से संभाला। पीडि़त दुकानदारों की सूची बनायी गई। जिसमें 30-35 लोग शामिल हैं। सीओ के अनुसार उन सभी को सरकारी प्रावधान के अनुरुप जरुरी सहायता दी जाएगी।