कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में सम्पन्न हुआ चुनाव, 63% मतदाताओं ने किया मतदान बक्सर खबर। डुमरांव प्रखंड के कुशलपुर पंचायत में मंगलवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न हुए पैक्स चुनाव में मनोज कुमार तिवारी ने जीत दर्ज की। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी और दो बार के पैक्स अध्यक्ष अयोध्या तिवारी को मात्र 16 मतों से हराकर कुशलपुर पैक्स अध्यक्ष पद पर कब्जा जमाया। चुनाव परिणाम की घोषणा के बाद निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ संदीप कुमार पांडेय ने उन्हें प्रमाण पत्र सौंपा।
सुबह सात बजे से शाम साढ़े चार बजे तक हुए मतदान में कुल 1538 मतदाताओं में से 969 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इनमें से 56 मत रद्द हो गए, जो चुनाव में निर्णायक साबित हुए। कांटे की टक्कर में मनोज तिवारी को 462 मत और अयोध्या तिवारी को 446 मत प्राप्त हुए और अंततः 16 मतों से मनोज तिवारी ने जीत हासिल कर ली।
तीन मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने के लिए एसडीएम राकेश कुमार, थानाध्यक्ष शंभू कुमार भगत और अन्य प्रशासनिक अधिकारी लगातार निगरानी में जुटे रहे। मतगणना के दौरान माहौल बेहद रोमांचक बना रहा। इस चुनाव में मनोज तिवारी की जीत को उनके समर्थकों ने बड़ी उपलब्धि बताया, क्योंकि उन्होंने दो बार के अध्यक्ष को कड़ी टक्कर देकर हराया। अब सभी की नजरें उनके कार्यकाल पर टिकी हैं कि वे किसानों और क्षेत्र के विकास के लिए क्या कदम उठाते हैं।