‌‌‌दो आंगनबाड़ी कर्मियों को किया गया चयनमुक्त

0
2289

-30 दिन के अंदर उचित न्यायालय में दायर कर सकती हैं अपील
बक्सर खबर। जिला बाल विकास परियोजना पदाधिकारी ने दो आंगनबाड़ी कर्मियों को चयनमुक्त कर दिया है। एक जगह गलत कागजात व दूसरी जगह सेवा में त्रुटि के कारण ऐसा हुआ है। जिला प्रशासन से मिली सूचना के अनुसार मंजू देवी जो ब्रह्मपुर के गहौना पंचायत के केन्द्र संख्या 176 में सहायिका हैं। उनके कागजात का सत्यापन हुआ तो वह गलत मिला। उच्च विद्यालय निमेज से उन्होंने आठवीं उत्तीर्ण करने का प्रमाण पत्र दिया था। उसका साक्ष्य नहीं मिला है।

वहीं दूसरी तरफ डुमरांव प्रखंड के नया भोजपुर के आंगनबाड़ी केन्द्र संख्या 179 में कार्यरत सेविका निशा देवी को भी चयन मुक्त किया गया है। वहां कुछ दिनों पहले डीएम जांच के लिए पहुंचे थे। जहां गर्भवती महिलाओं को दिए जाने वाले पोषाहार में गड़बड़ी की शिकायत मिली थी। इस मामले में उनसे विभाग ने जवाब तलब भी किया था। लेकिन, उनका जवाब संतोषजनक नहीं पाया गया। इस वजह से उन्हें सेवा मुक्त कर दिया गया है। हालांकि इनके पास आदेश के 30 दिनों के अंदर सक्षम न्यायालय में अपील दायर करने का अवसर उपलब्ध है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here