चोरी का ट्रैक्टर व बाइक बेचते दो गिरफ्तार

0
1398

-नए पुलिस कप्तान को ताबड़तोड़ सलामी दे रहे थानेदार
बक्सर खबर। जिले में नए पुलिस कप्तान का आगमन हुआ है। ऐसे में जिले के सभी थाने अपना-अपना बेहतर प्रदर्शन दिखा रहे हैं। पिछले तीन दिनों से लगातार हथियार की बरामदगी और ताबड़तोड़ छापामारी उसी का नतीजा है। आज एक और खबर सामने आई है। शनिवार को डीआईयू की टीम ने इटाढ़ी इलाके में चोरी का वाहन बेचने वाले गिरोह की सूचना दी। वहां की पुलिस टीम के साथ मिलकर संयुक्त छापामारी हुई।

बसांव रोड में जलवासी के पास इटाढ़ी के दो युवक पकड़े गए। जो चोरी का महेन्द्रा ट्रैक्टर और काले रंग की स्पलेण्डर बाइक लेकर मौजूद थे। दोनों वाहन चोरी के थे। बाइक का नंबर बीआर 45 सी 6183 है। पुलिस ने उसे जब्त कर लिया। साथ ही उनके द्वारा इस्तेमाल की जा रही लाल रंग की अपाची बाइक भी बरामद की। इन अपराधियों के नाम आशीष चौहान पुत्र उमाशंकर चौहान व राहुल भर पुत्र राजेन्द्र भर, दोनों ग्राम व थाना इटाढ़ी के निवासी हैं।

इनके बारे में आज रविवार को पुलिस कप्तान नीरज कुमार सिंह ने बताया कि आशीष के खिलाफ पहले से भी मुफस्सिल थाने में आम्र्स एक्ट का मामला दर्ज है। दूसरे युवक का आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है। इस छापामारी में सूचना केन्द्र के उदय प्रताप सिंह, इटाढ़ी के थानाध्यक्ष आलोक कुमार व असआई जुबैर खां शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here