उत्पाद विभाग को चकमा दे निकला ट्रक ब्रह्मपुर के पास जब्त
बक्सर खबर। लगभग 70 लाख रुपये मूल्य की विदेशी शराब लेकर जा रहा ट्रक मंगलवार को ब्रह्मपुर के पास पकड़ा गया। देर शाम पीसी कर इसकी जानकारी एसपी मनीष कुमार ने मीडिया को दी। सूचना के अनुसार पंजाब से शराब की यह खेप पटना भेजी गई थी। गुप्त सूचना पर इसे ब्रह्मपुर के देवकुली शिव मंदिर के पास पकड़ा गया। इसमें सवार चालक दल के दो सदस्य गिरफ्तार किए गए हैं। जिनके नाम संजय कुमार ग्राम कहनी, जिला व थाना रोहतक हरियाणा व राकेश कुमार मोहल्ला बेरी वाली, पानीपत हरियाणा है। ट्रक से पंजाब के लिए आवंटित शराब की खेप बरामद हुई है।
जिसकी कुल मात्रा 8407 लीटर है। जांच के दौरान पता चला। ट्रक में छिपाकर रखी गई शराब को उत्पाद विभाग के स्कैनर से बचाने के लिए उसमें लकड़ी के मोटे गत्ते लगाए गए थे। जिसकी वजह से शराब यहां पकड़ में नहीं आई। लेकिन, इसका इनपुट उत्पाद विभाग पटना को पहले मिल गया था। क्योंकि इसी तरह का एक और दूसरा ट्रक कुछ दिन पहले मुजफ्फरपुर इलाके में जब्त हुआ था। उसकी निशानदेही पर ही इसकी बरामदगी हुई है। इस मामले में ब्रह्मपुर थाना द्वारा प्राथमिकी दर्ज की गई है। एसपी के अनुसार इस कार्रवाई में डुमरांव के एसडीपीओ अफाक अंसारी व ब्रह्मपुर के थानाध्यक्ष सुरेश कुमार सिंह का महत्वपूर्ण योगदान है।