– तिलक समारोह में जा रहे थे लोग, देर शाम हुई दुघर्टना
बक्सर खबर। नावानगर थाना क्षेत्र के केसठ बस स्टैंड के पास दो बाइकों की आमने सामने टक्कर हो गई। जिस पर सवार तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। स्थानीय लोगों के अनुसार घटना रविवार की रात लगभग साढ़े आठ बजे की है। दो बाइक पर सवार होकर तीनो लोग केसठ गांव के तरफ आ रहे थे। उसी दौरान यह हादसा हुआ। तेज अवाज हुई तो स्थानीय लोग भागे-भागे घटना स्थल पर पहुंचे। वहां चार युवक घायल युवक पड़े थे। सभी को एंबुलेंस के माध्यम से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र केसठ ले जाया गया।
ग्रामीणों के अनुसार केसठ गांव के दीनानाथ तुरहा के यहां भोजपुर जिला के बड़हरा थाना इलाके के गजीयापुर गांव तिलक आया है। उसमें शामिल होने के लिए यह युवक भी आए थे। दोनों बाइके आपस में टकरा गई। जो लोग घायल हुए हैं उनमें विक्रमगंज के मनु तुरहा पिता विश्वामित्र तुरहा, डुमरांव निवासी चंदन तुरहा पिता सरल तुरहा, शिव प्रसन्न तुरहा रूप सागर व निवासी सुरज तुरहा शामिल हैं। केसठ पीएचसी के डाक्टर सुरेश प्रसाद ने बताया कि मनु तुरहा, शिव प्रसन्न तुरहा चंदन तुरहा की हालत गंभीर है तीनों बेहोश है। जिसके कारण उन्हें बक्सर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है। वहीं दीनानाथ तुरहा के यहां खुशी के महौल फिलहाल गम में तब्दील हो गया है। ग्रामीण घायलों के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।