आमने-सामने दो बाइक की टक्कर, एक की मौत

0
4445

-दूसरे घायल का चल रहा उपचार, सड़क पर सावधानी जरुरी
बक्सर खबर। दो बाइक की सीधी टक्कर में एक सवार की मौत हो गई। दूसरे को भी गंभीर चोटें आई हैं। उनका उपचार चल रहा है। यह दुर्घटना बुधवार को सोनवर्षा ओपी के इकली गांव के समीप हुई। लोगों ने दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचा। जहां चिकित्सकों ने गंभीर रुप से घायल रामाशंकर सिंह (49) को चिकित्सकों ने बेहतर उपचार के लिए वाराणसी रेफर कर दिया। लेकिन, रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया।

ग्रामीण सूत्रों ने बताया रामाशंकर सिंह मूल रूप से रोहतास जिला के थाना दावथ अंतर्गत ढुढ़ाडिह गांव के निवासी थे। कुछ वर्षा से सोनवर्षा में ही घर बनाकर रहते चले आ रहे हैं। दूसरे घायल भी सोनवर्षा ओपी के सेवई गांव के निवासी हैं। उनका उपचार चल रहा है। यहां एक बात गौर करने वाली है। बाइक लेकर चलने वाले लोग विशेष सावधानी बरतें। हेलमेट का उपयोग करें और ट्रैफिक नियमों का पालन करें। अन्यथा, कब कहां दुर्घटना हो जाएगी। कहा नहीं जा सकता।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here