सीएसपी संचालक की सूझबूझ से पकड़े गए दो साइबर ठग

0
779

– गिरफ्तार साइबर ठगों को ले गई यूपी की बाराबंकी पुलिस
बक्सर खबर। कोरानसराय के एक सीएसपी संचालक की सूझबूझ से दो साइबर ठगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनमें से एक पहले उक्त सीएसपी संचालक को झांसा में ले दूसरे के खाते से 37 हजार रूपए की निकासी करवा चूना लगा चुका था। जिसके चलते यूपी के बाराबंकी पुलिस की साइबर सेल द्वारा सीएसपी पर एफआईआर दर्ज कर उसे सील करा दिया गया था। अब उक्त फ्राड दूसरी बार उसे चूना लगाने पहुंचा था।

लेकिन पहले से सतर्क सीएसपी संचालक ने ग्रामीणों के सहयोग से उसे पकड़ पुलिस को सौंपा दिया। उसकी निशानदेही पर एक दूसरे साइबर अपराधी को भी पकड़ा जा सका है। स्थानीय पुलिस की सूचना पर दोनों को बाराबंकी साइबर सेल की टीम गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई है। मिली जानकारी के अनुसार पांच महीना पहले यूपी के मउ निवासी साइबर अपराधी राहुल कुमार खन्नी कोरानसराय में फाइनो ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक बड़े तिवारी के यहां पहुंचा और अपनी बहन की शादी की बहाना बनाते हुए कहा कि मैं दूसरे के खाते से ऑनलाइन पैसा मंगवा रहा हूं आप मुझे कैश दे दीजिए तथा बड़ी सफाई से दूसरे नंबर से उनके एकाउंट में राशि ट्रांसफर कर उनसे नकद 37 हजार रूपए ले लिए। इधर पीड़ित की शिकायत पर बाराबंकी पुलिस की साइबर सेल ने इस मामले की तफ्तीश करते हुए बड़े तिवारी के सीएसपी पर एफआईआर दर्ज करा उसे सील कर दिया था।

इसकी जानकारी मिलते ही बड़े तिवारी बाराबंकी पहुंचे सीएसपी संचालक को जब इस फ्रॉड का पता चला तो वे जैसे तैसे कर पुलिस से बचकर आए थे। लेकिन काफी चौकन्ना थे। इस दौरान मंगलवार की शाम एक बार फिर वे वही साइबर अपराधी वहा पहुंचा तथा दूसरी मजबूरी बता 50 हजार रूपए की मांग करने लगा। इस दौरान सीएसपी संचालक उसे पहचान गए तथा ग्रामीणों के सहयोग से उसे पकड़वा पुलिस को सौंप दिए। पुलिस हिरासत में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया तथा अपने दूसरे साथी का पता भी बताया। जिसके बाद पुलिस ने उसे भी बड़ी चालाकी से पकड़ लिया। इसके बाद इसकी जानकारी बाराबंकी पुलिस को दी गई। इस घटना के बाद स्थानीय पुलिस व बाराबंकी पुलिस ने उक्त सीएसपी संचालक के सूझबूझ की सराहना की है। यह वाकया बुधवार का है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here