-दो गांव के युवाओं के मध्य थी स्पर्धा, उपविजेता को भी मिले 51 सौ रुपये
बक्सर खबर। भगवान मुरली मनोहर के जन्मोत्सव का छठिहार रविवार को जश्न के माहौल में मनाया गया। इस दौरान सिमरी प्रखंड के नगपुरा गांव में मटका प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। जिसमें सिंहनपुरा व नगपुरा की टीम के मध्य मुकाबला हुआ। बेहतर खेल का प्रदर्शन कर रही नगपुरा की टीम अंतिम चक्र में पिछड़ गई। और सिंहनपुरा की टीम विजेता बनी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर राजेश मिश्रा ने उन्हें पुरस्कार की ट्रॉफी प्रदान की।
साथ ही आयोजन समिति ने विजेता टीम को 11 हजार रुपये व उपविजेता टीम को 5100 रुपये का नकद पुरस्कार प्रदान किया गया। राजेश मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा यह प्रतियोगिता सिर्फ खेल नहीं संस्कृति की झलक लिए हुए है। आयोजन समिति के शशिभूषण ओझा को उन्होंने धन्यवाद देते हुए कहा कि आप सभी ने ऐसी प्रतियोगिता आयोजित की। इसके लिए पूरा गांव बधाई का पात्र है।
इस मौके पर भाजपा नेत्री संध्या पान्डेय, भाजपा नेता अमित पांडेय, समाजसेवी ऋषिकेश ओझा, तेज नारायण ओझा, जितेन्द्र राय, उमाशंकर राय मीडिया प्रभारी भाजपा, भाजपा आईटी सेल के जिला संयोजक बिकेश पांडेय, कमेटी के अशोक पांडेय, रामायण तिवारी, नन्हक तिवारी, विजय शंकर तिवारी, चक्की प्रखंड अध्यक्ष विनोद उपाध्याय आदि उपस्थित रहे।