बक्सर खबर। सदर प्रखंड के करहंसी गांव में आग ने सोमवार को भारी तबाही मचाई। दलित बस्ती में सार्ट सर्किट से लगी आग के कारण कई झोपडिय़ां राख हो गयी। ग्रामीणों की सूचना पर सदर प्रखंड के बीडीओ और सीओ सत्येन्द्र कुमार वहां पहुंचे। ग्रामीणों ने बताया कि इस आग में घरों में रखे रसोई गैस के सिलेंडरों ने घी का काम किया। एक-एक कर बाइस से ज्यादा घर जल गए। घरों में रखा अनाज, कपड़े, सामान और कुछ मवेशियों की मौत आगजनी में हुई है। प्रशासन के अनुसार कोई व्यक्ति हताहत नहीं है। गांव में लगी आग धीरे-धीरे खेतों तक पहुंच गई।
इस वजह से पूरे गांव में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। फायर बिग्रेड की गाडिय़ां मौके पर पहुंची और किसी तरह आग पर काबू पाया गया। ग्रामीणों ने फोन कर बताया कि गोरख राम, सुरेश राम, चंन्द्रहास राम, रामप्रवेश राम, शिवदास राम, रामनाथ राम, नागा राम, नंद किशोर राम आदि के घर जले हैं। इस बाबत पूछने पर सदर एसडीओ केके उपाध्याय ने बताया पीडि़त परिवारों को हर संभव मदद पहुंचाने का निर्देश दिया गया है। जिसका कार्य तत्काल प्रभाव से प्रारंभ कर दिया गया है।