‌‌‌बक्सर में बनेंगे दो विद्युत शवदाह गृह

0
319

-आठ करोड़ 72 लाख रुपये की योजना मंजूर
बक्सर खबर। गंगा को प्रदूषण से बचाने के लिए जिला मुख्यालय में दो विद्युत संचालित शवदाह गृह बनाए जाएंगे। जिला प्रशासन के स्तर से इसको मंजूरी प्रदान करते हुए पत्र सरकार को भेज दिया गया है। बुडको द्वारा इसका पूरा नक्शा व बजट तैयार किया गया है। जिसमें आठ करोड़ 72 लाख 18 हजार 200 रुपये की योजना को जिला प्रशासन ने अपने स्तर से स्वीकृति प्रदान कर दी है।

वैसे नमामि गंगे और नगर विकास विभाग दोनों ने इसके लिए अपने-अपने स्तर से पहल की है। जिला द्वारा प्रशासनिक स्वीकृति मिलने के बाद अब बजट स्वीकृत होना शेष रह गया है। जिसके लिए प्रस्ताव विभाग को भेज दिया गया है। इस संबंध में पूछने पर सदर एसडीएम धीरेन्द्र कुमार मिश्रा ने बताया कि इनका निर्माण चरित्रवन के श्मशान घाट पर होना है। जिला स्तर से प्रस्ताव को अनुमति मिल चुकी है। इसका निर्माण होने से लोगों को सुविधा मिलेगी। साथ ही गंगा में फैलने वाले प्रदूषण में कमी आएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here