-संगठन विरोधी कार्य करने के कारण हुई कार्रवाई
बक्सर खबर। भारतीय जनता पार्टी ने बक्सर जिले के दो पूर्व जिलाध्यक्षों को पार्टी से निकाल दिया है। गुरुवार को प्रदेश अध्यक्ष की अनुमति से यह आदेश कार्यालय मंत्री सत्यपाल नरोत्तम ने जारी किया है। इसमें पूर्व जिलाध्यक्ष माधूरी कुंवर व पूर्व जिलाध्यक्ष राणा प्रताप सिंह का नाम शामिल है। इन दोनों लोगों के खिलाफ जिला की अनुशासन समिति ने प्रदेश कार्यालय को जांच रिपोर्ट भेजी थी। जिसमें इन लोगों से जवाब तलब भी किया गया था। लेकिन, पूर्व में इनके द्वारा बैठक बुलाकर सांसद का विरोध व मीडिया में बयान देने जैसे साक्ष्य भी उजागर हुए थे।
उसी आधार पर इन नेताओं के खिलाफ कार्रवाई करते हुए छह साल के लिए बाहर किया गया है। निलंबन की कार्रवाई पर इन नेताओं की क्या प्रतिक्रिया है। यह जानने के लिए बारी-बारी से उन्हें फोन मिलाया गया। पूर्व जिलाध्यक्ष श्रीमति माधुरी कुंवर ने कहा कि मुझे यह पत्र प्राप्त नहीं हुआ है। वैसे संगठन को जो उचित लगा उसने किया। दल में कुछ लोग ऐसे आ गए हैं। जो पार्टी के कार्यकर्ताओं को ही आहत करने पर आमादा हैं। इस सिलसिले में राणा प्रताप सिंह से बात करने का प्रयास किया गया। लेकिन, उनसे फोन पर संपर्क नहीं हो पाया।