-बैंक की शाखा में हुई घटना ने सबको चौंकाया
बक्सर खबर। बैंक में रुपये निकालने गए सीएसपी (ग्राहक सेवा केन्द्र) संचालक को बड़ा झटका लगा है। शाखा के अंदर मौजूद चोर उनका बैग ले भागे। जिसमें लगभग सवा दो लाख रुपये रखे थे। यह घटना श्रीकांत पाठक के साथ हुई है। वे मूल रुप से सिमरी थाना के नियाजीपुर गांव के रहने वाले हैं। पीड़ित के अनुसार वाकया छह मार्च का है। वे ब्रह्मपुर की एसबीआई शाखा में रुपये निकालने गए थे। वहां दो लाख रुपये की निकासी की। पहले से बैग में लगभग 14 हजार रुपये रखे थे। काउंटर पर ही बैग रख कुछ काम निपटाने लगे।
थोड़ी देर बाद जब उनका ध्यान बैग की तरफ गया तो पता चला वह गायब है। काफी तलाश के बाद जब रुपयों से भरा बैग नहीं मिला। लूट चुके श्रीकांत ब्रह्मपुर थाना पहुंचे। अपनी लिखित शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने मीडिया को बताया कि सीसीटीवी फुटेज में कुछ अवयस्क बच्चे संदिग्ध हालत में दिख रहे हैं। जब पुलिस ने इस मामले में कोई ठोस कार्रवाई नहीं की तो 21 मार्च को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आवेदन दिया। हमने साक्ष्य के रूप में सीसीटीवी फुटेज भी उपलब्ध कराया है।