दो पालियों में होगी इंटर की परीक्षा, निषेधाज्ञा लागू

0
421

बक्सर खबर : इंटर की परीक्षा मंगलवार से प्रारंभ हो रही है। सदर अनुमंडल के बीस एवं डुमरांव के छह केन्द्रों पर परीक्षा ली जानी है। सदर एसडीओ गौतम कुमार ने इसके लिए सभी परीक्षा केन्द्र के आस-पास धारा 144 लागू कर दी है। सोमवार को जारी आदेश में कहा गया है। किसी भी परीक्षा केन्द्र के आस-पास पांच लोग एक साथ जमा नहीं होने चाहिए।

प्रशासनिक जानकारी के अनुसार 6 से 16 तक चलने वाली परीक्षा दो पालियों में संपन्न होगी। पहला सत्र सुबह 10 से दोपहर 1 बजे एवं दूसरा सत्र दोपहर 2 बजे से पांच बजे तक का होगा। इस दौरान 9:45 से अपराह्न 5 बजे तक परीक्षा अवधि में यह आदेश प्रभावी होगा। परीक्षा को देखते हुए सभी सरकारी व निजी स्कूलों को केन्द्र बनाया गया है। इस वजह से स्कूल कालेजों में अध्ययन कार्य बंद रहेगा।

हेरिटेज विज्ञापन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here