-यूपी से दबोच लाई बक्सर पुलिस, एक अभी भी चल रहा फरार
बक्सर खबर। फर्जी कंपनी बनाकर चार ठगों ने बक्सर से आठ करोड़ 23 रुपये की ठगी कर ली। ऐसा करने वाले इन लोगों के खिलाफ नगर थाने में 12 दिसंबर 2020 को नामजद प्राथमिकी दर्ज हुई। 22 माह बाद इस गिरोह के दो ठगों को नगर थाने की पुलिस गिरफ्तार कर बक्सर ले आई। यहां पहुंचते ही ठगी का शिकार हुए लोगों ने पुलिस टीम का फूल माला के साथ स्वागत किया। सूचना के अनुसार संजय सिंह पुत्र ठाकुर प्रसाद सिंह पंचकोशी मार्ग फैजाबाद, अयोध्या व सुनील कुमार पिता बलवंत राम पटेल नगर लखिमपुर खिरी को टीम ने अयोध्या से गिरफ्तार किया। इसके लिए नगर थाने की टीम पिछले कई सप्ताह से वहां डारे डाले हुई थी।
पूछने पर नगर थाने की टीम ने बताया कि बुधनपुरवा के रहने वाले राजाराम सिंह ने चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी। उन लोगों ने फर्जी कंपनी वीजीआई मार्ट व गोल्ड कंपनी को दिए गए 8 करोड़ 23 लाख रुपये का ब्योरा भी सौंपा था। हालांकि जब बक्सर पुलिस इन चारों की तलाश में वहां गई तो पता चला एक आरोपी हरिनाम यादव जिला सीतापुर पहले से यूपी में इसी तरह की धोखाधड़ी करने के आरोप में जेल में बंद है। एक आरोपी शरद कुमार जिला सीतापुर की तलाश जारी है।