-तीन पैसेंजर ट्रेनों का आठ मार्च से शुरू होगा परिचालन
बक्सर और पंडित दीनदयाल जंक्शन के बीच चलेंगी दो पैसेंजर
बक्सर खबर। पटना से पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन तक अब एक पैसेंजर ट्रेन चला करेगी। वहीं बक्सर से एक दूसरी सवारी गाड़ी दीनदयाल जंक्शन तक चलेगी। अर्थात दो सवारी गाडिय़ां 8 मार्च से बक्सर और पंडित दीनदयाल जंक्शन के बीच चला करेंगी। पहली सवारी गाड़ी 03207 अप, बक्सर से दीनदयाल नगर के लिए सुबह 4: 30 में प्रस्थान करेगी।
वापसी में यह गाड़ी 03208 डाउन बनकर शाम 20 : 45 बजे दीनदयाल नगर के लिए रवाना होगी। जो यहां 23 : 40 बजे रात्रि में पहुंचेगी। वहीं पटना से चलने वाले 03203 अप 4: 35 बजे बक्सर पहुंचेगी। वहीं दोपहर बाहर बजे 03204 डाउन सवारी गाड़ी बनकर पहुंच जाया करेगी। अन्य सवारी गाड़ी को भी अनुमति मिली है। जो पटना और रघुनाथपुर के बीच चला करेगी। लेकिन, उससे के यात्रियों का सीधा लाभ नहीं मिलेगा। वैसे पूर्व से भी एक पैसेंजर बक्सर और पटना के बीच रही है। जो चलती रहेगी। साथ ही कोविड निर्देशों का पालन भी सख्ती से होगा। इसका सभी यात्रियों को ध्यान रखना होगा।