संक्रमण काल में न्यायालय कार्य से जुड़े पांच की गई जान
बक्सर खबर। कोविड 19 का संक्रमण बढ़ता जा रहा है। मंगलवार को जिले के दो लोगों की मौत इस वजह से होने की सूचना मिली। पिछले चार माह के दौरान यह पहला मौका रहा। जब दो लोगों की मौत सामने आई। सूचना के अनुसार सिविल लाइन के रहने वाले अधिवक्ता गुड्डू सिंह उर्फ संजय सिंह(48) की मौत हुई है। वे जांच में पॉजिटिव पाए गए थे। सूत्रों के अनुसार वे होम आइसोलेशन में रह रहे थे। उनका स्वास्थ्य जब अचानक खराब हुआ तो उन्हें पटना ले जाया जा रहा था। लेकिन, उनकी मौत हो गई।
दूसरी मौत इटाढ़ी के चौकीदार ओम प्रकाश यादव (50) की हुई है। उन्हें उपचार के लिए पटना एम्स में दाखिल गया था। वहां 20 जुलाई को ही उनकी मृत्यु हो गई थी। जांच में उनकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी। उनका दाह संस्कार सोमवार की रात को बक्सर में हुआ था। इसकी तस्दीक सदर एसडीओ केके उपाध्याय ने की।
कोरोना काल में न्यायालय से जुड़े पांच लोगों की मौत
बक्सर खबर। कोरोना काल में न्यायालय कार्य से जुड़े पांच लोगों की मौत हो गई है। 21 जुलाई को सिविल लाइन के अधिवक्ता गुड्डू सिंह की मौत के बाद यह चर्चा आम है। सूत्रों के अनुसार थाना रोड के रहने वाले एपीपी अनिल शरण के अलावा वहीं पास में रहने वाले स्टांप वेंडर नंदलाल की मौत भी हाल के दिनों में हुई है। इसके अलावा नियाजीपुर के रहने वाले अधिवक्ता पारस पाठक का भी देहांत हुआ है। वे नगर के सिविल लाइन मुहल्ले में रहते थे। इसी बीच चरित्रवन में रहने वाले अधिवक्ता अशोक पांडेय की मौत भी पिछले सप्ताह ही हुई है।