प्रशासन ने जब्त किए दो लोगों से तीन लाख

0
727

बक्सर खबर। लोकसभा चुनाव के नाम पर प्रशासन ने दो लोगों के लगभग तीन लाख रुपये जब्त कर लिए। दोनों ही व्यक्ति बक्सर जिले के निवासी हैं। वे व्यवसाय से जुड़े हैं। लेकिन, प्रशासन ने फिलहाल उनकी रकम जब्त कर ली है। पूछताछ और कागजी कार्रवाई के नाम पर उनकी रकम जब्त कर ली गई है। सूचना के अनुसार शिवजी चौधरी बलियां से दो लाख रुपये लेकर आ रहे थे। उन्हें गोलंबर के पास वाहन जांच के दौरान रुपये के साथ पकड़ा गया। उन्होंने पुलिस को बताया बलियां से व्यवसाय का रुपया लेकर आ रहे हैं।

वहीं दूसरी तरफ ज्योति चौक के पास अशोक पांडेय को पुलिस ने रोका। वे नावानगर के रहने वाले हैं। उनके पास 95 हजार रुपये थे। पूछने पर नगर कोतवाल ने बताया दोनों ने बताया है कि वे व्यवसायी हैं। पूछताछ की प्रकिया चल रही है। रुपये कहां से आए, उसे कहां ले जाया जा रहा है। इस तरह की पूछताछ हुई है। फिलहाल राशि जब्त है। वहीं जानकार लोगों के अनुसार 50 हजार या उसे अधिक की राशि लेकर चलने पर उसे जब्त किया जा सकता है। लेकिन, अगर व्यवसायी अथवा रुपये लेकर जाने वाले व्यक्ति के पास उसके पर्याप्त साक्ष्य हैं तो उसे रोका नहीं जा सकता। इस पूरी प्रकिया की वीडियो ग्राफी भी होनी है। अगर व्यक्ति राजनीतिक नहीं है तो उसे बगैर पर्याप्त कारण के रोका नहीं जा सकता।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here