– दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर दर्ज कराया एफआईआर
बक्सर खबर। खाली पड़ी गन्ना विभाग की भूमि पर कब्जे को लेकर दो पक्ष के लोग शनिवार को आपस में भिड़ गए। इस दौरान दर्जनों चक्र गोलियां चली। जिसके कारण आस-पास के इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया। वाकया टुड़ीगंज गांव के समीप का है। यहां स्थित गन्ना विभाग के यूनियन ऑफिस की कीमती जमीन पर भू माफियाओं की नजर लग गई है। भले ही यूनियन ऑफिस खंडहर में तब्दील हो गया है लेकिन इसके जमीन की कीमत लाखों में है। यही कारण है कि दो पक्षों में कब्जा को लेकर वर्चस्व की जंग भी चल रही है।
मारपीट और फायरिंग होने के बाद दोनों पक्षों ने स्थानीय कृष्णा ब्रह्म थाने में एक-दूसरे के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाया है। एक पक्ष के ढेंका गांव के लवकुश यादव ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया है कि जमीन पर गुमटी रखने के लिए सफाई कर रहा था। इसी दौरान दूसरे पक्ष के जगदंबा सिंह सिंह ने विरोध किया। जिसके बाद शमशेर सिंह उत्तम सिंह रोहित सिंह सूरज सिंह समेत छह लोग हथियार से लैस होकर आए और मेरा जान मारने की नियत से फायरिंग करने लगे। मैं किसी तरह भागकर अपनी जान बचाया।
दूसरे पक्ष के जगदंबा सिंह ने बताया है कि उसके घर के पास की सरकारी जमीन पर लवकुश यादव जबरन मिट्टी डाल अवैध कब्जा कर रहा था। मेरे द्वारा मना किए जाने के बाद शाम को वह अपने गांव ढेंका के गुड्डू यादव, टुड़ीगंज के मनोज कुमार समित 20-22 अज्ञात लोगों के साथ आकर मेरे घर पर हमला कर दिया था। हम लोग घर में छिपकर किसी तरह अपनी जान बचाए। कृष्णाब्रह्म के प्रभारी थानाध्यक्ष रवि कुमार ने बताया कि दोनों पक्ष के द्वारा एफआईआर दर्ज कराया गया है। उन्होंने कहा कि मामला सरकारी जमीन पर कब्जे का है। गौरतलब है कि टुड़ीगंज स्थित गन्ना विभाग का यूनियन ऑफिस विभागीय उदासीनता का शिकार हो गया है।