-बच्चों की तलाश में करें मदद
बक्सर खबर। शहर के वीर कुंवर सिंह कॉलोनी में रहने वाले दो नाबालिग बच्चे लापता हो गए हैं। यह वाकया रविवार दोपहर बाद का है। इनके पिता संजय कुमार सिंह सीआरपीएफ के जवान हैं। जिनकी तैनाती देश की सीमा पर है। उनके द्वारा दी गई सूचना के अनुसार लापता दोनों बच्चों का नाम निलेश कुमार (13 वर्ष) व करण कुमार (9 वर्ष) है। इनके साथ मां और परिवार की एक और महिला यहां रहती हैं। वे दोनों रविवार को घर का काम निपटाने के बाद कुछ सामान लेने बाजार गई। दोनों बच्चे घर पर मौजूद थे।
बड़ों के बाहर जाने के बाद उन्होंने अपने कमरे में ताला लगाया और पड़ोसी को चाबी दे कर बाहर निकल गए। जाते समय उन्होंने कहा हम लोग दुकान से फ्रुटी लेने जा रहे हैं। जब महिलाएं घर वापस आई तो पता चला कमरे में ताला बंद है। रविवार की शाम से ही उनकी तलाश हो रही है। लेकिन, इन बच्चों का कहीं पता नहीं चल रहा है। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि वे कहीं ट्रेन से जा सकते हैं। अगर किसी ने इन बच्चों को देखा हो तो कृपया इन नंबरों सूचना दें। 9771095059, 6006240751