‌‌‌ सरस्वती विद्या मंदिर के दो छात्रों ने टैलेंट सर्च परीक्षा में मारी बाजी

0
1631

-एक छात्र बना टॉपर, स्कूल किया सम्मानित
बक्सर खबर। बिहार सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के तत्वावधान में आयोजित रामानुजन एवं सीवी रमन टैलेंट सर्च प्रतियोगिता परीक्षा में नगर के नया बाजार स्थित सरस्वती विद्या मंदिर के दो छात्रों ने सफलता प्राप्त की है। विद्यालय के प्रधानाचार्य सुरेश कुमार मिश्र ने बताया कि इस प्रतियोगिता में सरस्वती विद्या मंदिर नया बाजार के कक्षा अष्टम का छात्र प्रियांशु कुमार ने विज्ञान विषय में जिले में पहला स्थान प्राप्त किया है। वही रौशन कुमार ने गणित में सातवां स्थान प्राप्त किया है। दोनों छात्रों ने विद्यालय एवं जिले का नाम रोशन किया है।

उन्होंने बताया कि विगत 4 नवंबर को यह प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। जिसमें कक्षा अष्टम एवं नवम के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने भाग लिया था। दोनों छात्रों ने टॉप टेन में स्थान पाकर विद्यालय का भी मान बढ़ाया है। दोनों छात्रों को जिला स्तर पर मेडल, प्रशस्ति पत्र एवं प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। इसको लेकर शिक्षकों एवं समाजसेवियों ने शुभकामनाएं दी हैं। इसमें त्रिलोकी नाथ पांडेय, डॉ हनुमान प्रसाद अग्रवाल, पारस मिश्र, सतीश चंद्र त्रिपाठी, जगदीश राम, पूनम चतुर्वेदी, जगदीश पांडेय, मनोज कुमार, कृष्णकांत तिवारी, उपेंद्र सिंह, द्विजेश सिंह, संजीव कुमार, देवेंद्र वर्मा, अभय पांडेय, मदन श्रीवास्तव, पूनम सिन्हा, चांदनी कुमारी, रोहिणी कुमारी समेत आदि ने बधाई दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here